इंदौर सहकारी दुग्ध संघ सर्वश्रेष्ठ डेयरी संयंत्र पुरस्कार से सम्मानित

 

इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की महत्वपूर्ण उपलब्धि

30 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध संयंत्र का निर्माण कार्य प्रगति पर

 

इंदौर. मालवा में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी संस्था इंदौर सहकारी दुग्ध संघ को नागपुर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सर्वश्रेष्ठ डेयरी संयंत्र पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

एक साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए दुग्ध संघ के सीईओ दीपक शर्मा ने बताया है कि इंडियन डेयरी एसोसिएशन (पश्चिम क्षेत्र) द्वारा नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सड़?क परिवहन एवं राजमार्ग श्री नितिन गडकरी एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आणन्द के अध्यक्ष डॉ. मिनेश शाह द्वारा इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर को सर्वश्रेष्ट डेयरी संयंत्र पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो कि गौरव की बात है।

दुग्ध उत्पादक सदस्यों के लिए सांची दुग्ध उत्पादक चिकित्सा सहायता योजना, दुग्ध उत्पादक सहायता अनुग्रह रांची योजना, साँची जननी सुरक्षा योजना आदि योजना का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इंदौर सहकारी दुग्ध संघ संयंत्र परिसर में 76 करोड रुपए की लागत से 30 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध संयंत्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसमें 3 लाख लीटर दूध से एक्सपोर्ट मलिटी का दूध चूर्ण तैयार किया जा सकेगा. अन्य सहकारी दुग्ध संघों के अतिशेष दूध का दुग्ध पूर्ण भी तैयार किया जा सकेगा. इससे अतिरिक्त आय प्राप्त होगी. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा 30 करोड़ रुपये का ऋण कम ब्याज पर उपलब्ध कराया गया है.

Next Post

बगैर दस्तावेज संचालित 3 वाहन जब्त

Sat Jan 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 वाहनों से 49 हजार रुपये का जुर्माना वसूल   इंदौर. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने कार्रवाई करते हुए बगैर दस्तावेज संचालित 3 वाहन जब्त किए. नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 […]

You May Like

मनोरंजन