गोल्ड समेत आठ लाख के आभूषण ले उड़े चोर
जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र मेंं बेखौफ चोरों ने रिटायर्ड एसआई के सूने घर मेेंं धावा बोलते हुए गोल्ड समेत आठ लाख के आभूषण ले उड़े। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब रिटायर्ड एसआई परिवार के साथ पुष्पा मूवी देखने गए थे। जब फिल्म देखकर वापिस लौटे तो उनके होश ही उड़ गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी भुवन प्रसाद देशमुख ने बताया कि स्टेट बैंक कॉलोनी निवसी दिनेश बाजपेई रेडियो से रिटायर्ड एसआई है। बीती रात वह अपने परिवार के साथ पुष्पा मूवी देखने रात्रि 11:30 बजे गए हुए थे। जब वह रात्रि ढाई बजे वापिस लौटें तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था अलमारियों के ताले टूटे थे। सोने-चांदी जेवरात, नगदी रूपए गायब थे।
160 ग्राम गोल्ड, 370 ग्राम चांदी चोरी-
बेखौफ चोर रिटायर्ड एएसआई के घर से 160 ग्राम गोल्ड, 370 ग्राम चांदी चोरी कर ले गए है। इसके साथ पांच हजार रूपए नदगी भी ले गए है।
खंगाले जा रहे फुटेज
सूचना मिलते ही पुलिस मौेके पर पहुंच गई ओर जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की शिनाख्त हो सके। संदेहियों से भी पूछताछ कर रही है।