जबलपुर। शहर एवं ग्रामीण अंचल में तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों ही मामलों में शवों को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया।
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि दुर्गेश कोल 19 वर्ष निवासी ग्राम घोराकोनी ने सूचना दी कि भाभी शिवानी कोल 25 वर्ष ने घर के कमरे में फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार बल्लू बर्मन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह गोरखपुर पुलिस ने बताया कि हाथीताल निवासी राजकुमार रजक 65 वर्ष ने बाथरूम में एंगल रॉड से चुनरी बांधकर फांसी लागकर आत्महत्या कर ली।