मुंबई से बस से मंगवाता था एमडी ड्रग्स

आरोपी होम्योपैथी डॉक्टर व होटल के केयर टेकर ने उगले कई राज

इंदौर:लसूडिया पुलिस ने एमडी ड्रग्स के मामले में एक होम्पोपैथी डॉक्टर के साथ होटल के केयरटेकर ने क्राईम ब्रांच के सामने कई राज उगले. आरोपी डॉक्टर मुंबई के एजेंट से बस द्वारा एमडी ड्रग्स मंगवाकर खुद भी नशा करता था, और अन्य लोगों को भी देता था. जबकि होटल के केयरटेकर ने बताया कि उसने शहर के कई हिस्सों में एक दर्जन के लगभग होटलें किराए पर ले रखी थी.क्राइम ब्रांच दो दिन पहले तुलसीनगर स्थित एक होटल मिडलैंड इन में छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से होम्योपैथी डॉक्टर योगेश लडइया और होटल के केयरटेकर भरत चौरसिया को गिरफ्तार किया था. क्राईम ब्रांच द्वारा दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में डॉक्टर ने बताया कि वह कई महीनों से नशे का सेवन कर रहा है.

डॉक्टर ने यह भी बताया कि वह मुंबई से एमडी ड्रग्स मंगवाता था, जिसकी डिलीवरी एक एजेंट बस के मार्फत कर रहा था. क्राईम ब्रांच अब उस एजेंट की भी तलाश कर रही है. वहीं क्राईम ब्रांच की टीम को होटल के केयरटेकर भरत ने बताया कि शहर के कई हिस्सों जैसे भंवरकुंआ, बायपास, बंगाली चौराहे व रिंग रोड के आस-पास के कई ऐसे छोटे होटल जहां लोगों का आना-जाना कम होता हैं, वह किराए पर लेकर ड्रग्स का कारोबार किया जाता है. मामले में क्राईम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी का कहना है कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क है. ड्रग्स के किसी भी नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने पर काम किया जा रहा है. वहीं आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे किसी भी मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दे, ताकि अपराधों पर लगाम लगाई जा सके.

छोटे होटल बने ड्रग्स के अड्डे
क्राईम ब्रांच की पूछताछ में यह भी पता चला कि शहर के कई छोटे होटलों को आरोपियों ने ड्रग्स तस्करी का अड्डा बना रखा था. अब क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपियों कि शिनाख्ती पर ऐसे दस से ज्यादा होटलों की लिस्ट तैयार कर जांच शुरु की है

Next Post

रीवा रोड पर सरेशाम युवक पर तलवार से हमला

Fri Jan 3 , 2025
घायल युवक रीवा रेफर, जांच कार्रवाई कर रही पुलिस सतना : शहर की कानून-व्यवस्था उस वक्त सवालों के घेरे में खड़ी नजर आई जब रीवा रोड जैसे व्यस्ततम और महत्वपूर्ण माने जाने वाले स्थान पर 4 लोगों ने घेरकर एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया. हमले से बुरी […]

You May Like