राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तहत विद्यार्थियो ग्राम टाकली में चलाया स्वच्छता अभियान,प्रतिदिन होती है प्रभात फेरी।

ग्राम टकली के निकट मॉडल स्कूल मे दिनांक 30 दिसंबर से राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर आयोजित हुआ,जिसमे अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं स्वच्छता कार्य सहित विभिन्न गतिविधियां कर रहे हैं। शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक एवम कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर अरविंद पवार एवं शिविर संगठक डॉक्टर मंजुला चौहान ने बताया की मेरा युवा भारत के लिए युवा थीम के तहत शिविर का आयोजन हुआ है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं में ग्रामीण परिवेश से परिचित होंगे। सात दिवसीय शिविर के दौरान छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी ग्रामीण क्षेत्र में निकालते हैं जिसके बाद योगाभ्यास होता हे और प्रोजेक्ट अनुसार वे स्वच्छता कार्य करते हैं दोपहर में बौद्धिक कार्यक्रम भी निर्धारित समय पर किया जाता है।स्वयं सेवकों ने ग्राम टाकली में स्वच्छता कार्य किया।सीनियर वालेंटियर अर्जुन सोलंकी ने बताया की शिविर में विद्यार्थियो को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।शिविर में अलग अलग कुल 7 दल हैं जिनमे रानी लक्ष्मीबाई दल में शिक्षिता भंडारी, देवी अहिल्या बाई होलकर दल में अर्जुन सोलंकी, भीमा नायक दल में लता गिरासे, टंट्या भील दल में रोशनी आर्य , बिरसा मुंडा दल में पार्वती खेडकर,स्वामी विवेकानंद दल में सिंदु सोलंकी,तथा रानी दुर्गावती दल में मनिता तरोले प्रमुख बनाए गए हैं।शिवर में रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाते है,इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ के संतोष चौहान,डॉक्टर आशा चौहान,विद्यार्थी मुजीलाल जमरे प्रियांशु पटेल,गायत्री चौहान, रीना रावतले,रितिका पटेल, रवीन आर्य, गुरुचरण भंडारी निकिता पटेल भी अपना सहयोग दे रहे हैं।

Next Post

ग्वालियर जिले में भी 21वी पशु संगणना शुरू

Thu Jan 2 , 2025
ग्वालियर/ सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी 21वी पशु संगणना का कार्य शुरू हो गया है। जिले के सभी गाँवों व वार्डों में घर-घर जाकर विभागीय प्रगणकों द्वारा पशु संगणना का काम किया जा रहा है। जिले के पशुपालकों से राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में सहयोग करने […]

You May Like