शुचि का चैलेंजर ट्राफी में चयन  इंडिया डी टीम में शामिल           

मंडला। मध्यप्रदेश सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गये फाइनल मैच में बंगाल को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त करने के बाद मध्यप्रदेश टीम के 8 महिला खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली चैलेंजर ट्राफी के लिए हुआ जिसमें जबलपुर संभाग के मंडला जिले की शुचि उपाध्याय शामिल है। 5 जनवरी से चेन्नई में आयोजित इस टूर्नामेंट में शुचि इंडिया डी टीम का हिस्सा होंगी। विदित हो कि जबलपुर संभाग के मंडला जिले की उभरती खिलाड़ी शुचि उपाध्याय को नेशनल सीनियर वूमेन ट्राफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। शुचि ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी कर 18 विकेट अपने नाम किए हैं। मध्यप्रदेश के चयनित सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच रहे हैं। इसके पूर्व मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन ने सभी विजेता टीम का जोरदार स्वागत इंदौर हवाई अड्डा एवं होलकर स्टेडियम में किया तथा नागरिक उड्डयन मंत्री एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। मध्यप्रदेश के सभी खिलाड़ी, प्रबंधन , कोच इस गौरवशाली क्षणों में बधाई के पात्र हैं । विदित हो कि आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले की शुचि ने महज दो वर्षों में ही बालिका क्रिकेट की अंडर 19, अंडर 23 एवम सीनियर टीम मध्यप्रदेश में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है। एक दिवसीय महिला क्रिकेट फार्मेट के इस टूर्नामेंट में जबलपुर संभाग के मंडला जिले की इस खिलाड़ी का एम पी टीम में उल्लेखनीय योगदान रहा है।

Next Post

भारत सरकार लिखी कार का तांडव: बाइक सवार को टक्कर मार वृद्धा को रौंदा, मौत 

Thu Jan 2 , 2025
जबलपुर। गोराबाजार चौराहा में तेज रफ्तार कार ने तांडव मचाते हुए पहले बाइक सवार को टक्कर मारी इसके बाद बाजार में सब्जी खरीद रही महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कार अनियंत्रित होकर स्कूल […]

You May Like