हंसी आपको स्वस्थ रखने की बेहतरीन दवा है

दमोह:कुछ क्षण ऐसे होते हैं जब अनजाने ही आप लेट-गो की स्थिति में होते हैं. उदाहरण के लिए जब आप वास्तव में हंसते हैं, तब आप बिना जाने ही रिलेक्स्ड होते हैं, इसलिए हंसी आपको स्वस्थ रखने की बेहतरीन दवा है. यह बात नव वर्ष 2025 के शुभारंभ पर 01 जनवरी को जिला जेल दमोह में आयोजित ओशो ध्यान शिविर में मुंबई से आयी सन्यासी मां आरती राजदान ने कही. उन्होंने कहा हंसी के साथ – साथ मौन भी शांति प्राप्त करने का और आध्यात्मिक विकास करने का अद्भुत तरीका है.

जेल अधीक्षक सी.एल.प्रजापति के मार्गदर्शन में जिला जेल दमोह में आयोजित इस ध्यान शिविर में सन्यासी मां आरती राजदान, फिल्म निर्देशक व पटकथा लेखक श्री करन राजदान,ओशो सन्यासी मित्र मंडल दमोह से स्वामी चंदू राय, स्वामी दिग्विजय पटेल, स्वामी सुदामा प्रसाद पाठक, सन्यासी मां सुंदरम पटेल, सन्यासी मां मुनमुन मौर्य, कैलाश बौद्ध,बाबी राय,पूर्णेन्द्र राय, अधिवक्ता मनीष नगाईच, जेल शिक्षक ऋषिकांत शुक्ला व अन्य जेल स्टाफ उपस्थित था. शिविर में पधारे ओशो अनुयायियों ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि सद्गुरु ओशो ने आज के मनुष्य के लिए ध्यान की अद्भुत सौगात दी है.

मनुष्य चाहे तो ओशो की ध्यान पद्धति को अपनाकर अपने जीवन से दुःख, अशांति और मानसिक संताप को विदा कर सकता है.इस दौरान श्री करन राजदान ने भी अपने फिल्मी जीवन से जुड़े आनंदित पलों को साझा किया.जेल अधीक्षक सी.एल.प्रजापति ने बंदियों से कहा कि यदि हम ध्यान, प्रेम, प्रार्थना और स्वबोध के लिए कुछ क्षण निकाल सकें तो हमारे हृदय में आनंद की लहरें बह सकती हैं. तत्पश्चात् जेल में परिरुद्ध बंदियों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यकता अनुसार कंबल,टोपा,इनर सेट आदि वितरित किए गये. कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक बंदी को मिष्ठान व 2-2 लड्डू वितरित किए गये. कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक सी.एल.प्रजापति ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया,इस दौरान अन्य जेल स्टाफ भी उपस्थित रहा.

Next Post

बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दौसा 02 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर दौसा जिले में आज एक स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर हो गई जिससे बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गये। पुलिस उपअधीक्षक […]

You May Like

मनोरंजन