बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल

दौसा 02 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर दौसा जिले में आज एक स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर हो गई जिससे बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गये।

पुलिस उपअधीक्षक चारूल गुप्ता ने बताया कि उज्जैन से दिल्ली जा रही एक स्लीपर कोच बस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौसा जिले के लाहडी का बास गांव के समीप सुबह करीब 05.30 बजे एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल छह लोगों को जयपुर रेफर किया गया है जबकि शेष घायलों का दौसा के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराया। इसके बाद यातायात सुचारू करवाया गया है।

Next Post

तमिलनाडु: रामनाथपुरम सरकारी अस्पताल में भीषण आग लगी

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रामनाथपुरम (तमिलनाडु) 02 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु में रामनाथपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार देर रात को भीषण आग लगने से 350 से अधिक लोग बाल-बाल बच गये इनमें अधिकतर मरीज थे। पुलिस ने गुरुवार सुबह यहां […]

You May Like

मनोरंजन