चेबेट ने महिलाओं की पांच किमी की दौड़ में अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

बार्सिलोना, 01 जनवरी (वार्ता) दो बार की ओलंपिक चैंपियन बीट्राइस चेबेट ने महिलाओं की पांच हजार मीटर की दौड़ का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर कर्सा डेल्स नैसोस रोड रेस का खिताब जीता।

बार्सिलोना मेें हुई इस दौड़ को 24 वर्षीय केन्याई खिलाड़ी ने 13 मिनट और 54 सेकंड में पूरा किया। इस साल की शुरुआत में पेरिस ओलंपिक में पांच हजार मीटर और 10 हजार मीटर में स्वर्ण जीतने वाली चेबेट ने इसी दौड़ में एक साल पहले बनाए गए अपने पिछले रिकॉर्ड को 19 सेकंड से पीछे छोड़ दिया।

दौड़ के बाद चेबेट ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं क्योंकि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ। मुझे लगा कि मैं 14 मिनट से कम समय में दौड़ सकती हूँ और मैं ऐसा करने में सफल रही। बार्सिलोना में दो दौड़ और दो विश्व रिकॉर्ड, क्या मैं इससे अधिक की उम्मीद कर सकती हूँ।”

उन्होंने कहा, “ मेरा ध्यान अगले वर्ष टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पांच हजार मीटर और 10 हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर है।”

Next Post

मुरैना की उड़नदस्ता टीम ने श्योपुर में बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन करते डंपर को किया जब्त

Wed Jan 1 , 2025
श्योपुर: मुरैना की राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की उड़नदस्ता टीम ने श्योपुर में छापामार कार्रवाई करते हुए बिना रॉयल्टी के रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक डंपर को जप्त कर लिया। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के बाद श्योपुर में पदस्थ राष्ट्रीय चंबल […]

You May Like