ग्यारह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

गोंदिया/रायपुर 29 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोन के 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

आत्मसमर्पण करने वालों में इस जोन के प्रवक्ता अनंत भी शामिल है। इस नक्सली पर 25 लाख का ईनाम घोषित था। यह नक्सली एके 47 और दो मोबाइल के साथ आया है। अनंत के साथ अन्य दस नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है।

आत्म समर्पण करने वाले नक्सली तेलांगना, महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं। इन सभी 11 नक्सलियों पर कुल 89 लाख रुपयों का ईनाम घोषित था।

अनंत ने 27 नवंबर को एमएमसी प्रवक्ता की हैसियत से “एक साथ आत्मसमर्पण करेंगे” की बात रखते हुए एक पर्चा जारी किया था, लेकिन वह खुद ही दस साथियों के साथ टूट गया, अनंत ने अपने पर्चे में एक रेडियो फ्रीक्वेंसी का जिक्र किया था।

महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले की पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 28 नवंबर को पुलिस उप-महानिरीक्षक गढ़चिरौली परिक्षेत्र अंकित गोयल के समक्ष स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य अनंत उर्फ विकास, दर्रेकसा एरिया कमेटी के कमांडर, दलम सदस्यों और अनंत के दो अंगरक्षकों ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सली एके 47, 303, एसएलआर मैग्जीन, राउंड और सिंगल शॉट बंदूकों के साथ आए हैं।

अनंत सदस्य स्पेशल जोनल कमेटी के ऊपर 25 लाख का ईनाम घोषित था, इसी तरह नागसू उर्फ जो कि दर्रेकसा एरिया कमेटी का कमांडर था उसके ऊपर 16 लाख का ईनाम घोषित था, गढ़चिरौली महाराष्ट्र की रहने वाली रानो उर्फ रम्मी पर भी 16 लाख का ईनाम घोषित था, रानो दर्रे कसा एरिया कमेटी की सदस्य थी, संतु जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी छत्तीसगढ़ पर छह लाख का ईनाम घोषित था। इसी ईनाम की राशि वाले तीन नक्सली हैं संगीता उर्फ शेवंती (बालाघाट मध्यप्रदेश) प्रताप उर्फ समर (तेलंगाना) एवं अनुजा, अनुजा बस्तर,छत्तीसगढ़ की है।

दो लाख रुपयों के ईनामी नक्सलियों में पूजा उर्फ जुगनी जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ दिनेश जगरगुंडा जिला सुकमा, छत्तीसगढ़, रामको उर्फ शीला धनोरा गढ़चिरौली महाराष्ट्र एवं अर्जुन उर्फ ऋणुभीमा है। यह अनंत का अंगरक्षक था।

 

 

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में आंतरिक सुरक्षा पर गहन विमर्श शुरू

Sat Nov 29 , 2025
रायपुर, 29 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शनिवार को यहां डीजीपी–आईजी सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने पर गहन विचार विमर्श शुरु हुआ। सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित शीर्ष सुरक्षा अधिकारी दो सत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम […]

You May Like