ग्वालियर: नगर निगम के वार्ड क्रमांक 35 नई सड़क के शांति नगर में अमृत योजना में नगर निगम के अधिकारियों ने सड़क के नीचे कम खुदाई कर लाइन डलवा दी, पुरानी लाइन पहले से ही लेकिज थी, जल्दबाजी में खाना पूर्ति की गई, जिसकी वजह से पुरानी और नई पाइप लाइन टूट गई थी, तभी से क्षेत्र में रोजाना पानी भर जाता है,स्कूल जाते समय छोटे बच्चे कीचड़ में गिर जाते है, ड्रेस गंदी हो जाती है।
बुजुर्गों के साथ साथ आम जनता को काफी असुविधा होने पर आज क्षेत्रवासियों के साथ एडवोकेट बांके बिहारी जोशी ने नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन देकर क्षेत्र में भ्रमण कर समस्याओं का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान हेतु आवेदन दिया, जिस पर डिप्टी कमिश्नर ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। एडवोकेट जोशी ने बताया कि यदि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे क्षेत्रवासियों को लेकर नगर निगम कमिश्नर का घेराव करेंगे। ज्ञापन देने वालों में डा. प्रदीप त्रिवेदी, अनिल बाजपेई, छोटे खान, मयंक रजक, बंटी सोनी, मनोज शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
