
भिंड। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय आशुतोष सिंह ने क्वारी नदी में छलांग लगा दी थी। 32 घंटे बाद एसडीआरएफ ने पुल से डेढ़ किलोमीटर दूर शव को बरामद कर लिया।
कोचिंग जाने का कहकर घर से निकले आशुतोष ने अपना बैग और जूते पुल पर रखे थे और इसके बाद नदी में कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक फूप कस्बे की तरफ से ई रिक्शा में बैठकर आया और क्वारी पुल पर उतर गया। उसने अपना बैग एवं जूते पुल पर ही रख दिए और देखते ही देखते उसने खतरे के निशान पर बह रही क्वारी नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की। दूसरे दिन भी सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तब कहीं जाकर आज शव बरामद हुआ। जिसे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
