कुछ घंटे चला सिग्नल फिर हुआ ठप

नवभारत द्वारा लगातार प्रकाशित की जा रही थी खबरें

जबलपुर: शहर के नौदरा पुल चौराहे पर लगा एक मात्र ट्रैफिक सिग्नल सोमवार को दुरुस्त कर चालू किया गया लेकिन देर शाम तक यह सिग्नल फिर बंद हो गया। इसके कारण सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले इस चौक की यातायात व्यवस्था पुराने ढर्रे पर आ गई। इस चौराहे से ट्रैफिक जवान भी नदारद रहते हैं। जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था सुधारने के संबंध में भी सही जवाब नहीं दे पाते हैं। यातायात के दबाव को देखते हुए नौदरा पुल चौराहे पर सिग्नल की व्यवस्था शुरू की गई थी।

रसल चौक के पास होने के साथ यह बाजार में जाने का प्रमुख मार्ग भी है। जिसके कारण यहां दिनभर यातायात का दबाव चरम पर रहता है। सिग्नल के चालू रहने पर लोगों को चौराहा पार करने में सुविधा होती थी। लेकिन एक माह से सिग्नल बंद था। जिस पर नवभारत द्वारा समय-समय पर खबरें प्रकाशित की गई थी। जिसमें संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार हरकत में आए और इस सिग्नल को सोमवार को दुरुस्त किया गया। लेकिन देर शाम यह सिग्नल वापस ठप हो गया था। जिसके कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। चारों तरफ से आवाजाही करने वाले लोग एक साथ निकल रहे है, इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।

कंपनी का ठेका खत्म
जानकारों की माने तो शहर में बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल्स के पीछे इसका देखरेख करने वाली कंपनी का ठेका निरस्त होना बताया जा रहा है। लेकिन यातायात विभाग का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण सिग्नल बंद है। वही निगम को भी इस समस्या से कई बार आम जनों द्वारा रूबरू कराया जा चुका है। विभाग द्वारा ही इसका मेंटेनेंस कराया जाना है।

Next Post

गुजरे साल 2024 में ग्वालियर ने लिखी तरक्की की नई इबारत, लेकिन कई घटनाएं दिल झकझोर गई

Wed Jan 1 , 2025
ग्वालियर: साल 2024 में ग्वालियर ने तरक्की की नई इबारत लिखी। लेकिन कई घटनाएं दिल झकझोर गई और टर्मिनल भवन का उद्घाटन और शंकरपुर स्टेडियम में शहर को नई पहचान दी। लंबे इंतजार के बाद मेमू ट्रेन ग्वालियर से कैलारस तक पहुंची और T-20 मैच में खेल प्रेमियों का उत्साह […]

You May Like