भोपाल, 14 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में उत्तर भारत की ओर से आ रही सर्द हवाओं के कारण दिन के समय ठंड बढ़ गयी है। राजधानी भोपाल सहित आधा से ज्यादा स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, धार, बैतूल, नरसिंहपुर एवं सीधी में कल शीतल दिन रहा। बीते चौबीस घंटो के दौरान राजगढ़, रतलाम, उमरिया, मंडला, सिवनी, गुना, नर्मदापुरम, बड़वानी, नीमच, अमरकंटक, अनूपपुर, पिपरसमा (शिवपुरी) सिंगरौली में शीत लहर का प्रभाव रहा। रायसेन, सीहोर गिरवर (शाजापुर) कल्याणपुर (शहडोल) व जबलपुर में तीव्र शीत लहर का प्रभाव रहा। ग्वालियर व रीवा संभागों के जिले में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहे।
राज्य के कल्याणपुर (शहडोल) सबसे कम न्यूनतम तापमान 1़ 5 डिग्री सेल्सियस, पढमढ़ी 2़ 0, शाजापुर के गिरवर 2़ 5, उमरिया 2़ 8 और मंडला में 3़ 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विज्ञानिकों की माने तो ठंड के तेवर और तीखे होने के आसार के साथ ही अनेक शहरों में पाला पड़ने की भी आशंका है। वर्तमान में जेट स्ट्रीम बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान के ऊपर प्रति चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
बर्फीली हवाओं से ठंड ने तेवर दिखाने से राज्य में सिरहन बढी। राज्य के अनेक स्थानों पर रात का तापमान में गिरावट आयी है। रविवार को ठंड के तेवर और बढ़ने के आसार हैं।
भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राज्य के विदिशा, रायसेन, सिहोर, शाजापुर जिले में अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं-कहीं ठंडा दिन, तीव्र शीत लहर व पाला पड़ने का अनुमान है। इसी तरह भोपाल, शहडोल, जबलपुर जिले में कहीं-कहीं तीव्र शीत लहर के आसार है।
राज्य के नीमच जिले में कहीं कहीं शीत लहर व शीतल दिन का अनुमान है। वहीं नर्मदापुरम, बड़वानी, रतलाम, देवास, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपूर, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिले में शीत लहर चल सकती है। इसके साथ ही राजगढ़, बैतूल, धार, इंदौर, उज्जैन, सीधी, नरसिंहपुर जिले में कहीं-कहीं शीतल दिन रहने का अनुमान है।