कपास के खेत में लहलहाते 22 गांजे के पौधे जब्त,आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में कार्र्रवाई

खण्डवा: कपास की फसल के बीच अवैध रूप से लगाए गांजे के हरे 22 पौधे जावर थाना पुलिस ने जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा एवं थाना के बल द्वारा आरोपी सोहन पिता रणजीत सिंह राजपूत उम्र 36 साल निवासी ग्राम कोलगाँव के कपास लगे हुये खेत में से हरे पत्तीदार कलीदार छोटे बडे कुल 22 नग गाँजे के पौधे वजन 4 किलो 580 ग्राम कीमती नब्बे हजार रुपये जप्त किए है।

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रं 261/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। इनकी रही सराहनीय भूमिका – उप पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान,निरी गंगाप्रसाद वर्मा, का वा उप निरी राजेन्द्र राठौर,सहा उप निरी कैलाश तिवारी,का वा प्रआर शिवाजी भास्कले, आरक्षक सुरेश वास्कले,आरक्षक सुरेश चौहान,आरक्षक राजेश पवार, आरक्षक आकाश शर्मा व मआर पूजा मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

पतंजलि द्वारा निर्मित मृदा परीक्षण मशीन ‘धरती का डॉक्टर’ को आई.सी.ए.आर. ने किया प्रमाणित

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रसायनों के अंधाधुंध प्रयोग से अन्न व औषधि प्रदाता कृषि भूमि प्रदूषित व बंजर हो रही हैः स्वामी रामदेव ‘धरती का डॉक्टर’ भारत सरकार द्वारा पेटेंट व CE-सर्टिफिकेट प्राप्त : आचार्य बालकृष्ण यह देश की पहली मशीन […]

You May Like

मनोरंजन