नवभारत न्यूज
खंडवा। जिले के विभिन्न थानों में कुल 24 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। धारा 126/135 बीएनएसएस के तहत 19 प्रकरणों मे 22 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 बीएनएसएस के तहत 02 प्रकरण मे 02 अनावेदक के विरुद्ध कार्रवाईकी गई है। जिले में कुल 16 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्रवाई कराई गई है। पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में 02 गिरफ्तारी वारंट, 04 जमानती वारंट, 09 समंस जिले के विभिन्न थानों के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किए गए।
अवैध शराब बिक्री करने वाले 09 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
जिले के विभिन्न थानों में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई । थाना पंधाना में आरोपी सुखराम पिता नाथू भिलाला नि. ग्राम कल्याणगिर पंधाना के कब्जे से एक प्लास्टक की केन मे 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1000/-रू. की जप्त की गई। थाना छैगांवमाखन मे आरोपी श्रवण पिता दगडू जाति बलाही उम्र 55 साल निवासी ग्राम आवलिया मो. नं. अप्राप्त श्रवण छैगांवमाखन मंडी के सामने , करीबन 10 ली. कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 500/-रू. की जप्त की गई। आरोपी कैलाश पिता नाथजी कोचले जाति बलाही उम्र 40 साल निवासी इंद्रा कालोनी ग्राम सिरसोद मो. नं. अप्राप्त कैलाश सिरसोद बंजारी रोड पर, करीबन 10 ली. कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 500/-रू.की जप्त की गई। आरोपी दिलीप पिता तोताराम जाति नाई उम्र 50 साल निवासी ग्राम देशगांव कैलाश सिरसोद बंजारी रोड पर, करीबन 10 ली. कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 500/- रू की जप्त की गई। थाना जावर मे आरोपी दिनेश पिता भुरसिंह जमरे जाति भिलाला (एसटी) उम्र 35 साल निवासी ग्राम कमलिया के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महआ शराब 10 लीटर कीमती 1500/-रू.की जप्त की गई। थाना पिपलोद मे आरोपिया मंजुबाई पति मुकेश तंवर जाति लोढा उम्र 39 साल निवासी ग्राम पिपलोद के कब्जे से 12 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 1200/-रू.की जप्त की गई।
थाना नर्मदानगर में आरोपिया सलीताबाई पति भूरेलाल जाति भिलाला 35 साल नि टप्पर मोहल्ला पुनासा के कब्जे से10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1000/-रू.की जप्त की गई। थाना हरसूद मे आरोपी अर्जुन पिता नरसिह जाति भिलाला उम्र 35 साल निवासी ग्राम चैनपुर सरकार के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रु. की जप्त की उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कार में मिली अंग्रेजी
शराब,दो युवक गिरफ्तार
थाना पिपलोद में आरोपी 1. अरूण पिता अमृतलाल दायमा जाति कीर उम्र 22 साल,2. राजकुमार पिता जगदीश प्रसाद यादव उम्र 30 साल दोनों निवासी ग्राम दैय्यत परेठा थाना खकनार जिला बुरहानपुर के कब्जे से 1 पेटी एम.डी. कम्पनी, 1 पेटी आई.बी., 2 पेटी गोवा कम्पनी की, 03 पेटी ओसी कम्पनी की कुल 7 पेटी 340 नग क्वार्टर 61.2 लीटर कुल कीमती 59820/-रू. की एवं वेन्यू हुंडई कम्पनी की कार कीमती 8 लाख रूपए की जप्त कर कार्रवाई की गई। उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।