जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत बजरंग नगर निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस के मुताबिक दीनदयाल चौधरी 22 वर्ष निवासी बजरंग नगर ने सूचना दी कि परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये थे उसके पिता संतोष चोधरी 45 वर्ष एक अलग कमरे में सोये थे। बुधवार सुबह लगभग 5 बजे उसने पिता के कमरे तरफ झांककर देखा तो दरवाजा खुला था पिता संतोष चौधरी ने साड़ी से गले में फंदा लगाकर बांस की बल्ली में दीवाल की खूंटी में एक किनारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।