स्कूल बसों व बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई

कुल 32 वाहनों के बनाए चालान
इंदौर: ग्रामीण क्षेत्र में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशनों पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत यातायात पुलिस ने बिना नंबर प्लेट चल रहे वाहनों के साथ ही स्कूल बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि इस अभियान के दौरान, स्कूल बसों के फिटनेस, बीमा, पीयूसी, परमिट, ड्राइवर लाइसेंस और वर्दी की जांच की गई.

कमियां पाए जाने पर बस संचालकों पर चालानी कार्रवाई की है. इसके साथ ही, हम होंगे कामयाब अभियान के अंतर्गत बसों में सवार छात्र-छात्राओं को सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए गए है. वहीं उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1930, और 100 की जानकारी देकर सुरक्षा के प्रति जागरूक कराया जा रहा है. इसके अलावा, बिना नंबर प्लेट चल रहे दोपहिया वाहनों पर भी विशेष ध्यान दिया गया. ऐसे वाहनों के सभी दस्तावेजों की जांच कर वाहन मालिक की सही पहचान कर उनके दस्तावेज पूरे होने के बाद, वाहन पर नंबर प्लेट लगवाई गई और चालानी कार्रवाई की है. अभियान के तहत 23 वाहनों पर कार्रवाई की गई है.

Next Post

एआई से रिश्तेदार की आवाज में मदद के नाम पर की ठगी

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कर्मचारी व ऑटो चालक से 1 लाख 32 हजार ठगे पुलिस ने बैंक खाते को फ्रीज कर जांच शुरु की इंदौर: शहर में इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक की मदद से ठगी की वारदातों का चलन […]

You May Like