405 वाहनों से वसूला 1 लाख 60 हजार का जुर्माना

रात 9 से 12 तक चली चैकिंग

जबलपुर: पुलिस द्वारा पूरे शहर में प्रभावी रूप से चेकिंग लगाकर बिना नम्बर, अमानक नम्बर एवं 3 सवारी वाहन चालकों के ऊपर लगातर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिसमें रात 9 बजे से 12 बजे तक लगातार 3 घंटे तक की कार्यवाही में 405  वाहन चालकों के ऊपर चालानी कार्यवाही करते हुए 1 लाख 60 हजार 700 रूपये का जुर्माना वसूला गया। दरअसल बिना नंबर, अमानक नंबर मोटर साइकिल सवार के द्वारा अपराधिक घटनाएं घटित की जाती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक शहर एवं देहात थानों कें प्रमुख तिराहे – चोराहे पर स्टॉपर एंव कट ऑफ प्र्वाइंट लगाकर चैकिंग प्वाईट लगाकर  बिना नम्बर, अमानक नम्बर एवं 3 सवारी वाहन चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के लिए आदेश दिए। जिसमें शहर एवं देहात के प्रमुख तिराहे-चौराहों पर चैकिंग प्वाईट लगाकर चैकिंग की गयी।

कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध)  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे द्वारा अनुभाग के थानो में भ्रमण कर चैकिंग कार्यवाही की मॉनिटरिंग की गयी। इस कार्यवाही में रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक चैकिंग के दौरान 405 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 1 लाख 60 हजार 700 रूपये समन शुल्क वसूला गया।

Next Post

हर्रई पश्चिम घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली: नवभारत न्यूज। कोतवाली क्षेत्र बैढ़न में चोरों के हौसले लगातार बुलन्द होते जा रहे हैं। पुलिस के सुस्त कार्यप्रणाली का फायदा चोर उच्चके उठाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। ताजा मामला हर्रई पश्चिम […]

You May Like