
भोपाल, 13 अप्रैल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्यप्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र से आज श्री अर्जुन भलावी को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया।
बसपा की प्रदेश इकाई के अनुसार श्री अर्जुन भलावी, श्री अशोक भलावी के पुत्र हैं, जिन्हें हाल ही में बसपा ने बैतूल संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था और उनका अचानक हृदयाघात के कारण निधन हो गया। इस वजह से बैतूल में चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ायी गयी है। पार्टी ने अब उनके पुत्र अशोक भलावी को प्रत्याशी घोषित किया है।
अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट बैतूल में शेष दलों के प्रत्याशी नामांकनपत्र दाखिल कर चुके हैं। अब बसपा प्रत्याशी का ही नामांकनपत्र शेष है। निर्वाचन आयोग की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार बसपा प्रत्याशी 19 अप्रैल तक नामांकनपत्र दाखिल कर सकेंगे और इनकी जांच 20 अप्रैल को होगी। बाइस अप्रैल तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे और मतदान 07 मई को होगा।
बसपा ने इसके अलावा इंदौर से श्री संजय सोलंकी को प्रत्याशी घोषित किया है। इंदौर में मतदान 13 मई को होगा।