तिरुवनंतपुरम, 22 अगस्त (वार्ता) मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे बम की धमकी मिली, जिसके बाद विमान को आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।
अधिकारियों ने कहा कि 135 यात्रियों के साथ एआई 657 (बॉम्बे-त्रिवेंद्रम) उड़ान सुबह लगभगआठ बजे सुरक्षित रूप से उतरी और उतरने के बाद हवाईअड्डे पर पूरी तरह से निकासी कर ली गई। विमान की जांच के बाद दोपहर 12.10 बजे आपातकाल हटा लिया गया।
सूत्रों ने कहा कि वापसी उड़ान एआई 658, जो सुबह 8.45 बजे के लिए निर्धारित थी, जिस रद्द कर दिया गया लेकिन एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की।