छत्तीसगढ़ में एक लाख के इनामी नक्सली समेत नौ नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर 21 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

सुरक्षा बलों की बासागुड़ा थाना, उसूर और तर्रेम में अलग-अलग जगह की कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी। ये सभी नक्सली फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट, आगजनी, जैसे घटनाओं में शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि इनमें से आठ को उसूर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया जबकि एक को नैमेड़ थाना क्षेत्र से बंदी बनाया गया।

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया,“गिरफ्तार किए गए सभी कैडर प्रतिबंधित माओवादी आंदोलन के सक्रिय सदस्य थे और कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने, सड़कों को नुकसान पहुंचाने और पोस्टर एवं बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। ये आठ लोग पिछले महीने कई स्थानों पर उसूर-अवापल्ली सड़क को नुकसान पहुंचाने और बंद के समर्थन में माओवादी बैनर तथा पर्चे लगाने में कथित रूप से शामिल थे।”

बयान में कहा गया है कि अवलम आयतु (49) को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) ने नैमेड़ इलाके से गिरफ्तार किया है तथा वह इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना में भी वांछित था।

Next Post

मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुका दक्षिण-पश्चिम मानसून, भोपाल समेत कई स्थानों पर हल्की वर्षा

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 21 जून (वार्ता) दक्षिण-पश्चिम मानसून आज मध्यप्रदेश के पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर जिले में प्रवेश कर चुका है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव के कारण प्रदेश की राजधानी में समेत राज्य के अनेक स्थानों […]

You May Like

मनोरंजन