अंधे मोड़ पर पलटा ट्रक, घायल ड्राइवर- क्लीनर नीमच रेफर, सिंगोली में ग्राम ताल के पास हादसा

नीमच। सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम ताल के पास अंधे मोड़ पर रविवार शाम एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें ड्राइवर और क्लीनर दोनों घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम ताल में रविवार शाम करीब 6 बजे पीथमपुर से पेपर रोल भरकर कोटा की ओर जा रहे ट्रक (क्रमांक आरजे 53 जीए 1097) अंधे मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार ड्राइवर विष्णु पिता रामपाल (27) साल निवासी ग्राम लादडीया, डिडवाना जिला नागौर राजस्थान और क्लीनर शैतान सिंह पिता नारायण सिंह (24) साल निवासी सीकर राजस्थान घायल हो गए।
जिन्हें पास ही स्थित ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को नीमच रेफर किया गया है। अंधे मोड़ पर आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रतीक चिन्ह एवं स्पीड ब्रेकर न होने के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।

Next Post

उमंग सिंघार ने रामनिवास रावत पर कसा तंज

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाए गए श्री रामनिवास रावत पर विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने तंज कसा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सिंघार […]

You May Like

मनोरंजन