जनता से किए वादे कांग्रेस नहीं, मोदी भूलते हैं : खेड़ा

नयी दिल्ली, 02 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पर गारंटी और वादे भूलने के आरोपों को बेबुनियाद एवं असत्य करार देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने वादे याद हैं, इसलिए श्री मोदी को अपने वादों की चिंता करनी चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यहां जारी वीडियो संदेश में कहा,“वादे भूलने की आदत आपकी है। आप अपने वादे याद रखने की बजाय कांग्रेस के उन वादों की बात करती है जो कांग्रेस सरकारें लागू कर चुकी है। हमें अपनी गारंटी याद है आपको घबराना चाहिए कि हमें आपके वादे याद हैं। श्री मोदी जवाब दें पेट्रोल-डीजल का क्या हुआ, गंगा मैया का क्या हुआ, महिलाओं से किए वादे का क्या हुआ, रुपये पर डॉलर की मार।”

उन्होंने कहा,“भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार सिर्फ वादे करती है। लोग उनकी हकीकत को पहचान चुके हैं और यही वजह है कि जब भी भाजपा नेता और श्री मोदी बोलना शुरू करते हैं तो लोग उनको लपेटना शुरू कर देते हैं। श्री मोदी ने जनता से जो भी वादे किए हैं, सब जुमले साबित हुए हैं। आपने इस तरह असत्य बोलकर प्रधानमंत्री पद की मर्यादा को भी कमजोर कर दिया है। आरोप कांग्रेस पर लगा रहे हैं जबकि सच यह है कि जनता से किए उनके वायदे जुमले साबित हुए हैं और कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है।”

श्री खेड़ा ने प्रधानमंत्री के आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि कांग्रेस जनता से जो वादे करती है उसे पूरा करती है जबकि श्री मोदी सत्ता में आने के बाद सारे वादे भूल जाते हैं।

उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री जी, गजनी मत बनिए। मशरूम खाना छोड़ कर अब बादाम खाना शुरू कीजिए ताकि आपको याद आ सके वो नारे जो आप लगाते थे – बहुत हुई डॉलर की मार, अब की बार किसकी सरकार। बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अब की बार किसकी सरकार। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के दूसरे नेताओं ने आपके आरोपों का खंडन किया तो आपको अपना ट्वीट तक डिलीट करने को मजबूत होना पड़ा। हमारी गारंटी हमको याद है कर्नाटक सरकार ने जिन पांच गारंटियों का वादा किया था वे पांचों लागू कर दी है। हिमाचल सरकार ने भी सारी गारंटियों को लागू कर दिया है।”

Next Post

कांग्रेस सत्ता में आती है, तो जनता के लिए विपत्ति लाती है, भाजपा आती है, तो समृद्धिः त्रिवेदी

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 2 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से की गयी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है और कहा है कि […]

You May Like

मनोरंजन