निगम का अतिक्रमण पर बुलडोजर अभियान जारी रहेगा: डीके

अवैध नल कनेक्शन पर नगर निगम सख्त निगमायुक्त ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ननि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये कड़े निर्देश

सिंगरौली:नगर पालिका निगम आयुक्त डीके शर्मा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर नगर के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा किया।निगम आयुक्त ने नगरीय क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी वार्ड प्रभारी अपन-अपने वार्ड में पेयजल की व्यवस्था को देखें। साथ ही पिछले सप्ताह अनुपयोगी नल कनेक्शन को चिन्हित करने के लिए जो दल गठित किया गया था उस रिपोर्ट के आधार पर आगामी दिनों में अनुपयोगी नल कनेक्शन को हटाने की कार्रवाई करें। जिससे पानी दूरगामी क्षेत्र तक प्रेशर के साथ पहुंच सके।

इसके साथ ही निगम आयुक्त द्वार सभी वार्ड प्रभारी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने वार्ड में लोगों को जागरूक करें कि पानी का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से और आवश्यक कार्यों के लिए ही करें। निगम आयुक्त ने विद्युत की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की सभी वार्ड, सार्वजनिक स्थल और पार्कों में लाइट की समुचित व्यवस्था हो इसके साथ ही दिन के समय किसी भी जगह अनावश्यक स्ट्रीट लाइट बल्ब चालू ना रहे। निगम आयुक्त ने नगर के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शहर की अवैध कॉलोनी को चिन्हित करने के लिए एक दल गठित कर उसकी रिपोर्ट अगली टीएल में प्रस्तुत की जाए। इसके साथ ही नगर की जो वैध कॉलोनी है उनमें समुचित और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता उस क्षेत्र के वार्ड प्रभारी सुनिश्चित करें।
कचरा फैलाने वालों पर करें चालानी कार्रवाई
निगम आयुक्त ने नगर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली गाडिय़ां सभी वार्डो में समय पर पहुंचे और लोगों को जागरूक करें कि घर से निकलने वाला गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके ही दें। ऐसा न करने वालों को समझाइस दी जाए और फिर भी न मानने पर सख्त चालानी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही निगम द्वारा जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया था उसकी समीक्षा कर निर्देश दिए कि कल दिन बुधवार को सुबह 9:30 बजे निगम दल के साथ उन स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि आज शाम अनाउंसमेंट के माध्यम से सभी को सूचित कराया जाए और कल सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई माजन मोड़ से शुरू की जाएगी।

Next Post

प्रेमिका से मिलने गये किशोर की गला घोट कर दी हत्या

Wed May 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जियावन थाना क्षेत्र के घटना, जांच में जुटी पुलिस सिंगरौली: जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरबाडांड़ में एक 17 वर्षीय किशोर की गला घोटकर फांसी के फंदे पर लटका दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। […]

You May Like