भारी बारिश से शहडोल के पास रेल पटरियों पर लैंड स्लाइड 

– तीन ट्रेन आंशिक निरस्त, मौके पर राहत कार्य शुरू.

फोटो

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 24 अगस्त. मध्यप्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही ह. इससे बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं नदी नाले उफान पर है. इसी बीच बारिश के कारण मध्यप्रदेश के शहडोल – उमरिया रेल मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लैंड स्लाइड होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इसके कारण तीन पैसेंजर ट्रेनों को शहडोल से ही रद्द कर दिया गया है. वहीं मौके से कोई ट्रेन निकलने का समय नहीं था, इसलिए गम्भीर हादसा टल गया.

 

रेल्वे के जबलपुर और बिलासपुर जोन के अधिकारी आज सुबह से घटना स्थल पंहुच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है.

रेल्वे के अधिकारियों के अनुसार जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते घुंनघुटी-मुदारिया स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर (लैंड स्लाइड) पत्थर गिरने से डाउन लाइन प्रभावित हुई है। लैंड स्लाइड के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। रेलवे विभाग द्वारा रेल लाइन क्लियर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शहडोल क्षेत्र में हुई बारिश के कारण घुंनघुटी-मुदारिया स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने के कारण तीन यात्री रेल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

 

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से आंशिक रूप से तीन ट्रेनों को शहडोल से कैंसिल किया गया है. गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर शहडोल, गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी पैसेंजर, गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर का परिचालन शहडोल से रद्द किया गया है.

Next Post

पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा, 24 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाने में कल रात पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के दीवाल गांव के […]

You May Like