जबलपुर। मप्र उच्च न्यायालय ने 27 अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया गया है। सीनियर एडवोकेट बनने के लिये कुल 48 वकीलों ने आवेदन किये थे। आवेदन उपरांत पांच दिसंबर को साक्षात्कार हुआ, जिसके बाद 27 लोगों को सीनियर एडवोकेट नामांकित किया गया है। जिनमें अधिवक्ता आदित्य संघी, अमित सेठ, अंजली बैनर्जी, अर्पण पवार, अशोक लालवानी, हरप्रीत सिंह रूपराह, जितेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज मुंशी, मोहम्मद अली, नरेन्द्र पाल सिंह रूपराह, प्रहलाद चौधरी, प्रकाश उपाध्याय, पुष्पेन्द्र यादव, राधेलाल गुप्ता, रजनीश कुमार, रामेश्वर पी सिंह ठाकुर, शशांक वर्मा, शेखर शर्मा, सिद्धार्थ गुलाटी, सुधा श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, उदयन तिवारी, वीरेन्द्र शर्मा, विशाल बाहेती, विवेक खेडकर, विवेक शरन और विवेक सिंह के नाम हैं।
You May Like
-
7 months ago
गुजरात की 23 सीटों पर भाजपा आगे
-
7 months ago
पाँच दिवसीय “प्रणति’’ का भोपाल में शुभारंभ