तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा – उप मुख्यमंत्री देवड़ा

उप मुख्यमंत्री देवडा ने खजुरिया सारंग में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया

मन्दसौर। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम खजुरिया सारंग में 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले आयुष्मान आरोग्यम मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक विपिन जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, पूर्व विधायक श्री राजेन्‍द्र सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार एवं बच्चे मौजूद थे। ग्राम खजुरिया सारंग के शिक्षक, शिक्षिका एवं 10 वी कक्षा में 85% लाने वाली बालिका कुमारी दिव्या पाटीदार का सम्मान किया।

भूमि पूजन अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवडा ने कहा कि तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा। हम सबको मिलकर काम करना है। सरकार जनता की हर मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने का कार्य कर रही है। शुद्ध पीने का पानी, सड़क, बीमार के लिए इलाज का प्रबंध, पढ़ाई की व्यवस्था, घर, बिजली, युवाओं को रोजगार जैसी अनेक आवश्यकताओं को पूरा किया है। यह देश हमारा परिवार है। प्रजातंत्र में जनता मालिक हैं। पहले लाखों परिवार खुले आसमान के नीचे सोते थे, लेकिन पीएम आवास योजना के माध्यम से लाखों परिवार को पक्के आवास दिए हैं। आवास से वंचित लोगों को भी पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। एक भी परिवार बिना मकान के नहीं रहेगा। पहले इलाज के अभाव में बहुत से लोगों की मृत्यु हो जाती थी, लेकिन आयुष्मान कार्ड से अब हर व्यक्ति का निशुल्क 5 लाख तक का इलाज हो रहा है। यह आयुष्मान कार्ड गारंटी कार्ड हैं। अब 70 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। स्वच्छता का संदेश दिया। अपने गांव में कहीं भी कचरा दिखे तो उसे डस्टबिन में जरूर डालें एवं अपने गांव को साफ एवं स्वच्छ बनाएं।

Next Post

ऑटो रिक्शा की धमाचौकड़ी मामले में कोर्ट सख्त

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सरकार ने पेश की रिपोर्ट, अगली सुनवाई जनवरी में जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने शहर में ऑटो रिक्शा की धमाचौकड़ी को चुनौती देने वाले मामले को गंभीरता से लिया। जस्टिस संजीव सचदेवा व जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ […]

You May Like