कोलंबो, 21 जुलाई (वार्ता) श्रीलंका के मत्स्य पालन और जलीय संसाधन विभाग ने शनिवार को कहा कि छह श्रीलंकाई मछुआरों को ले जा रही दो मछली पकड़ने वाली नौकाएं लापता हो गई हैं।
विभाग के महानिदेशक सुशांत कहवाट्टा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये जहाज 7 जुलाई को विभिन्न बंदरगाहों से श्रीलंका से रवाना हुए थे।
कहवाट्टा ने कहा कि उनमें से एक बहु-दिवसीय मछली पकड़ने वाला जहाज है जिसमें चार मछुआरे सवार हैं जबकि दूसरा एक दिवसीय मछली पकड़ने वाला जहाज है जिसमें दो मछुआरे सवार हैं।
उन्होंने कहा कि विभाग ने श्रीलंकाई नौसेना और अन्य संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया है। जिन्होंने जहाजों और उनके चालक दल का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।