एसआईटी प्रज्वल को ‘स्पॉट महाजार’ के लिए उसके आवास पर ले गई

बेंगलुरु 08 जून (वार्ता) कर्नाटक सेक्स वीडियो कांड में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में विशेष जांच दल (एसआईटी) मुख्य आरोपी व पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को हासन जिले के होलेनरासीपुर स्थित उनके आवास पर ‘स्पॉट महाजार’ के लिए लेकर आई।

‘स्पॉट महाजार’ प्रक्रिया अपराध स्थल की स्थापना के लिए अभिन्न अंग है, जो जांच के लिए महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान करती है।

जनतादल-एस के पूर्व सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल को विवेक बनाए रखने के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के अधिकारियों के साथ त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) वाहन में उनके घर ले जाया गया।

इस बीच, प्रज्वल की प्रेमिका के बारे में खुलासे सामने आए, जिसने कथित तौर पर जर्मनी में 34 दिनों से अधिक समय तक रहने के दौरान उसकी मदद की थी। एसआईटी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, एसआईटी घोटाले से जुड़ी जटिलताओं की गहराई से जांच कर रही है और नए विवरण उजागर कर रही है।

Next Post

कलेक्टर ने चार परियोजना प्रमुखों को भेजा नोटिस

Sat Jun 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email क्षमता से अधिक कोयला परिवहन, बंद क ंटेनर से कोयला परिवहन न करने का मामला नवभारत न्यूज सिंगरौली 8 जून। जिले के चार उद्यौगिक कंपनियों के सीईओ एवं परियोजना प्रमुखों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी […]

You May Like