शिवपुरी में 22797 टन खाद उपलब्ध, सहकारी समितियों पर होगा वितरण

शिवपुरी: जिले में वर्तमान में 22797 मै. टन खाद उपलब्ध है जिसमें 7229 मै. टन यूरिया, 874 मै. टन डीएपी, 1065 मै. टन एनपीके, 13214 मै.टन एसएसपी, 415 मै.टन एमओपी उपलब्ध है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में अभी तक 65433 मै. टन खाद वितरण हो चुका है। जिसमें 26302 मै. टन यूरिया, 14197 मै. टन डीएपी, 13872 मै. टन एनपीके, 10768 मै. टन एसएसपी, एवं 294 मै. टन एमओपी है।

बुधवार को जिले में एनएफएल यूरिया की रैक लगी है। जिसमें विपणन संघ को 1080 मै. टन एवं प्राइवेट थोक विक्रेताओं को 450 मै. टन कुल 1530 मै. टन यूरिया जिले को प्राप्त हुआ है। कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए डबल लॉक केंद्रों पर भीड एकत्रित न हो इसलिए निकटतम सहकारी समितियों से भी उर्वरकों का वितरण किया जायेगा, आवश्यक समितियों में आज खाद पहुंच जायेगा। कृषकों को सूचित किया जाता है कि समितियों से खाद का वितरण होगा, जिससे कोई भी कृषक नगद राशि जमा कर खाद खरीद सकता है।

Next Post

रेल्वे मे मान्यता पाने यूनियनों के चुनाव शुरु

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पश्चिम मध्य रेल में वोटिंग हुई. आज भी होगा मतदान भोपाल:बुधवार को रेल्वे में देश भर के रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियनों को मान्यता प्रदान करने के लिए सीक्रेट बैलेट से तीन दिनी चुनाव कराये जा रहे है।इसी कम […]

You May Like