बीस करोड़ चीनी महिलाएं सर्वाइकल, स्तन कैंसर की जांच से हुईं लाभान्वित

बीजिंग, 18 जुलाई (वार्ता) चीन में कैंसर की जांच में तेजी आई है और वर्ष 2009 से अब तक लगभग 20 करोड़ महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर की जांच से लाभान्वित हुईं हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नेशनल कैंसर सेंटर के एक अधिकारी चेन वानकिंग ने तीसरे ग्लोबल हेल्थ फोरम के दौरान बुधवार को एशिया के लिए बोआओ फोरम के एक कार्यक्रम में कहा कि प्रारंभिक जांच में फेफड़ों के कैंसर, गैस्ट्रिक कैंसर के साथ-साथ गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर जैसे शीर्ष 10 अतिसंवदेनशील वाले अधिकांश कैंसर को कवर किया गया है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नियोप्लास्टिक बीमारियों से निपटने में शीघ्र जांच और उपचार की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी माओ कुनान ने कैंसर के प्रति व्यापक दृष्टिकोण, रोकथाम को प्राथमिकता देने और नियंत्रण उपायों के साथ संयोजन के प्रति चीन की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि गैस्ट्रिक, एसोफेजियल और कोलोरेक्टल कैंसर जैसे अति संवेदनशील कैंसर की जांच, शीघ्र पता लगाने और उपचार के लिए दिशा-निर्देश देश भर में लागू किए गए हैं।

चीन ने वर्ष 2022 में लगभग 40 लाख 82 हजार नए कैंसर के मामले दर्ज किए। वर्ष 2023 में जारी एक कार्य योजना के अनुसार देश का लक्ष्य 2030 तक कैंसर की घटनाओं और मृत्यु दर के बढ़ने पर अंकुश लगाना है।

Next Post

दक्षिणी म्यांमार में बाढ़ के कारण 19 स्कूल बंद

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यांगून, 18 जुलाई (वार्ता) म्यांमार में दक्षिण के बागो क्षेत्र में स्थित पांडुंग टाउनशिप के 19 स्कूलों को अयेयारवाडी नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बंद कर दिया गया है। सरकारी अखबार ‘म्यांमार एलिन डेली’ ने गुरुवार […]

You May Like