हैदराबाद, 25 जून (वार्ता) तेलंगाना में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुथांगी जंक्शन पर आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर एक वाहन खड़े मिनी पेट्रोल टैंकर से टकरा गया जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव और चालक को वाहन से बाहर निकाला। घायल चालक को इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य घटना में आदिलाबाद से हैदराबाद जा रही निजी ट्रैवल बस कामारेड्डी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर एक लॉरी से टकरा गई। घटना में बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए कामारेड्डी एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर बतायी गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम जांच जारी है।