रोकने पर वन रक्षकों के साथ की बदसलूकी
भोपाल, 3 दिसंबर. कमला नगर पुलिस ने कार में सवार चार लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी बगैर टिकट लिए कार लेकर वन विहार के अंदर घुस गए थे. वन रक्षकों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ बदसलूकी करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र सिंह राजपूत (39) फारेस्ट कालोनी प्रेमपुरा में रहते हैं और वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन रक्षक के पद पर पदस्थ हैं. सोमवार की शाम को वह काउंटर पर टिकट काट रहे थे. शाम करीब पांच बजे एक कार में सवार चार लोग बगैर टिकट कटाए कार लेकर अंदर घुस गए. साथी वन रक्षक रूपकुमार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके. उसके बाद दोनों ने शासकीय वाहन से पीछा कर उन्हें रोक लिया. चारों के पास कोई टिकट नहीं था. पूछताछ करने पर कार सवारों ने अपने नाम संतोष गौर, करण राउत, राजू पटेल और मांगीलाल गौर बताया. टिकट नहीं लेने की बात पूछने पर चारों लोग वन रक्षकों के साथ बदसलूकी करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे. आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया. बाद में पुलिस ने वन रक्षक धर्मेंद्र राजपूत की रिपोर्ट पर चारों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी सीहोर जिले के रहने वाले बताए गए हैं.