सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ संदेही
भोपाल, 3 दिसंबर. चूनाभट्टी स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय का ताला तोड़कर चोर साढ़े तीन लाख रुपए नकद और अन्य सामान चोरी कर ले गए. बदमाशों की यह करतूत कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक संदेही दिखाई पड़ा है. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक याशुतोष चौबे (40) अवधपुरी में रहते हैं और एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं. उनकी कंपनी का कार्यालय चूनाभट्टी स्थित गोविंद नारायण मॉडल टाउन में है. यह कंपनी स्कूल और कालेजों को किराए पर वाहन उपलब्ध कराने का काम करती है. शनिवार को कार्यालय में ताला लगाकर स्टाफ अपने-अपने घर चला गया था. सोमवार सुबह कर्मचारी पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा मिला. सूचना के बाद मैनेजर याशुतोष कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि कार्यालय में रखे लॉकर का ताला भी टूटा है और अंदर रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद, चैकबुक और पेन ड्राइव समेत अन्य सामान गायब था. उन्होंने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए तो रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 1 बजकर 6 मिनट पर एक व्यक्ति अंदर घुसता हुआ दिखाई दिया. वह करीब एक घंटे तक कार्यालय के अंदर रहा और उसके बाद भाग निकला. पुलिस ने केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
——-
सूने मकानों से हजारों के जेवरात चोरी
भोपाल, 3 दिसंबर. गांधी नगर और श्यामला हिल्स स्थित सूने मकानों के ताले तोड़कर चोर हजारों रुपये के जेवरात और नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए. पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार नयापुरा गांधी नगर में रहने वाले धर्मेंद्र गुर्जर के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर चांदी की पायल, घड़ी और 30 हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए. इसी प्रकार श्यामला हिल्स स्थित हाता रुस्तम खां में रहने वाली फिरोज जहां के सूने मकान से चोर जेवरात चोरी कर ले गए. चोरी गए जेवरातों की कीमत करीब तीस हजार रुपये बताई गई है.
——–
अलग-अलग स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी
भोपाल, 3 दिसंबर. शहर में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. कोहेफिजा थानांतर्गत लोकायुक्त कार्यालय के सामने रोड पर खड़ी विशाल जाटव और बीडीए कालोनी कोहेफिजा से दिलावर सिंह की मोटर सायकिल चोरी चली गई. इसी प्रकार रातीबड़ स्थित साक्षी ढाबे के पास नावेंद्र, एमपी नगर जोन क्रमांक एक से रुचिर भगत और हनुमानगंज स्थित दुर्गा मंदिर के सामने सिंधी कालोनी से राजेंद्र बत्रा का दोपहिया वाहन चोरी हो गया. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.