इंदौर. शहर में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए आजाद नगर पुलिस ने 41.46 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 4.45 लाख आंकी गई है.
डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने नेमावर ब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बुलेट पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका. पूछताछ और तलाशी के दौरान इनके पास से 41.46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. आरोपियों की पहचान तुषार उर्फ ऐनु अहिरवार (19) निवासी शिव मुसाखेड़ी, इंदौर और अमन उर्फ भांजा वसुनिया (22) निवासी धार के रूप में हुई. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह अवैध मादक पदार्थ अजय सरदार नामक व्यक्ति से लिया गया था. अजय नाबालिग बच्चों के माध्यम से ड्रग्स की डिलीवरी और बिक्री करवाता था, ताकि किसी को शक न हो. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ब्राउन शुगर के साथ बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त की है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
बाक्स…
तस्कर को पिट्स एनडीपीएस एक्ट में भेजा जेल
राजेंद्र नगर क्षेत्र के कुख्यात तस्कर बबलू उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर पिट्स एनडीपीएस एक्ट के तहत भोपाल सेंट्रल जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि आरोपी बबलू पर पहले भी थाना भंवरकुआ और तेजाजी नगर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज हैं. आरोपी द्वारा लगातार तस्करी में लिप्त रहने पर पुलिस थाना राजेंद्र नगर ने पिट्स एनडीपीएस एक्ट की धारा 3 (1) के तहत प्रकरण तैयार कर उसे 6 माह के लिए जेल भेजने का आदेश प्राप्त किया है.