हसीना के खिलाफ एक और हत्या का मामला दर्ज

ढाका 16 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर के खिलाफ एक शिक्षक की हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
डेली स्टार ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक गत 04 अगस्त को बोगुरा जिले में पालीकांडा गांव के 35 वर्षीय शिक्षक सलीम हुसैन की हत्या के मामले में बोगुरा सदर थाने में सुश्री हसीना और श्री कादर समेत अवामी लीग के 99 स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं। मृतक के पिता सिकंदर हुसैन ने शुक्रवार को घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी। शिकायत में कहा गया है कि सलीम ने 04 अगस्त को बोगुरा के सतमाथा इलाके में छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इसी दौरान अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों पर हमला करने और सलीम की हत्या करने के लिए धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया।
रिपोर्ट के मुताबिक सलीम के भाई उज्जल हुसैन ने आरोप लगाया है कि अवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने सुश्री हसीना और कादर से आदेश मिलने के बाद उसके भाई की हत्या की थी।
अपदस्थ प्रधानमंत्री का नाम इससे पहले राजधानी ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जहां गत 19 जुलाई को पुलिस की गोलीबारी में एक किराना व्यापारी की मौत हो गयी थी।

Next Post

बाइक सवार बदमाशों ने मीडियाकर्मी का मोबाइल लूटा

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अशोका गार्डन में तोड़ा कारखाने का ताला भोपाल, 16 अगस्त. टीटी नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक मीडियाकर्मी का मोबाइल फोन लूट लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों का कुछ सुराग […]

You May Like