भदभदा तालाब में डूबने से युवक की मौत

भोपाल, 21 जुलाई. कमला नगर स्थित भदभदा तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक शनिवार को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. रविवार दोपहर तालाब से उसकी लाश बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक मो. जाफर (32) हसनात नगर, श्यामला हिल्स में रहता था और प्रायवेट काम करता था. शनिवार सुबह वह मछली पकडऩे का कहकर घर से निकला था. उसके बाद भदभदा तालाब में मछली पकडऩे के लिए पहुंचा था. शाम को वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने श्यामला हिल्स थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. रविवार दोपहर को तालाब में किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकलवाया. बाद में मृतक की पहचान मो. जाफर के रूप में हुई. अनुमान है कि मछली पकड़ते समय मिर्गी का दौरा पडऩे से वह तालाब में गिर गया होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Post

पार्वो वायरस अटैक का शिकार तेंदुआ हुआ स्वस्थ्य

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज, नेपानगर। पार्वो वायरस अटैक का शिकार तेंदुआ स्वस्थ्य हो गया है। उसे वन विभाग की टीम ने बड़वाह के समीप काटकूट के जंगल में छोड दिया है। गौरतलब है कि 9 जुलाई को नयाखेड़ा वन […]

You May Like