जबलपुर: भंवरताल उद्यान से नेपियर टाउन ,शास्त्री ब्रिज की ओर जाने वाले मार्ग पर आम जनता की सहुलियत के लिए बने लेफ्ट टर्न गाडिय़ों की भीड़ में गायब हो गया है। किसी प्राईवेट पार्किंग के जैसे सर्वाजानिक रोड पर वाहन खड़े किये जा रहे है। इन खड़े वाहनों के चलते राहगीर को घूमकर इस मार्ग पर जाना पड़ता है। इतना ही नहीं स्कूलों के लगने एवं छूटने के समय इस मार्ग पर लाइन से ऑटों चालकों का कब्जा हो जाता है। जिसके चलते यह मार्ग जाम की समस्या से जूझता रहता है।
व्यापारियों और रहवासियों की लगती गाडिय़ां
जानकारों की माने तो भंवरताल मार्ग पर लाइन से बने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले एवं खरीददारी करने वाले आम लोग अपने वाहन सडक़ किनारे एवं लेफ्ट टर्न पर बनी पेड की छांव पर अपने वाहन खड़े कर रहे है। यातायात विभाग की टाला -माटोली के चलते इन अवैध पार्किंग करने वालों के हौसले बुलंद है । इतना ही नहीं इस क्षेत्र के रहवासी भी अपने-अपने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन इधर-उधर सडक़ पर बेधडक़ लगा रहे है। यातायात विभाग को इन पर कारवाई कर लेफ्ट टर्न के फ्री करना चाहिए।