चिसीनाउ, 02 दिसंबर (वार्ता) रोमानिया में सोशल डेमोक्रेट्स ने संसदीय चुनावों में 24 प्रतिशत से अधिक वोटों के साथ बढ़त बना रखी है।
केंद्रीय चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार मतदान केंद्रों से 50 प्रतिशत मतों की गणना के बाद ये नतीजे सामने आए हैं। गौरतलब है कि रोमानिया में रविवार को संसदीय चुनाव के लिए मतदान हुआ था। यहां के निवासियों ने अगले चार वर्षों के लिए चैंबर ऑफ डेप्युटीज और सीनेट के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान किया।
सीईसी डेटा के अनुसार सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी दोनों सदनों में आगे चल रही है। पार्टी को सीनेट में 24.14 प्रतिशत और चैंबर ऑफ डेप्युटीज में 23.58 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं।
रोमानियन एकीकरण गठबंधन (एयूआर ) भी 17.93 प्रतिशत के साथ सीनेट में प्रवेश कर रहा है। वहीं, सीनेट में नेशनल लिबरल पार्टी (एनएलपी) को 14 प्रतिशत, रोमानिया में हंगरी के डेमोक्रेटिक यूनियन (यूडीएमआर) को 10.02 प्रतिशत, रोमानिया के मुक्ति संघ (यूएसआर) को 9.49 प्रतिशत, सेव रोमानिया एस.ओ.एसआरओ पार्टी को 7.15 प्रतिशत, और युवा लोगों की पार्टी (पीओटी) को 5.48 को प्रतिशत मत मिल हैं।
चैंबर ऑफ डेप्युटीज में एयूआर ने 17.45प्रतिशत, एनएलपी ने 13.54 प्रतिशत, यूडीएमआर ने 9.95 प्रतिशत, यूएसआर ने 9.41 प्रतिशत, एस.ओ.एस आरओ ने 6.71 प्रतिशत और पीओटी ने 5.68 प्रतिशत मत हासिल किया है।
रोमानिया में लगभग 10,000 उम्मीदवार दोनों सदनों के लिए किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से सिर्फ 456 लोग ही संसद में पहुंच पाएंगे।