आतिशी ने कैलाश गहलोत का मंत्री पद से इस्तीफ़ा किया स्वीकार

नयी दिल्ली 17 नवंबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पद से इस्तीफे को मंजूर कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी।

इसस पहले श्री गहलोत ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

श्री गहलोत ने आज इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने पत्र में इस्तीफा देने की वजह लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं करना बताया है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

Next Post

बेकाबू कार ने तोड़ी रेलिंग, बिजली खंबे से टकराकर पलटी 

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। कटंगा तिराहा के समीप एक बेकाबू कार ने तांडव मचाते हुए रेलिंग तोड़ दी इसके बाद बिजली के खंबे से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में चालक को चोटें आ गई जबकि कार के परखच्चे […]

You May Like