नीमच। जिले में करीब दो सप्ताह के बाद तेज बारिश देखने को मिली। जिले भर में हुई बारिश ने सडक़ों को दरिया तो खेतों को तालाब बना दिया। मंगलवार दोपहर बाद जिले के मनासा, जावद और नीमच ब्लॉक में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।
नीमच शहर में करीब आधे घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश हुई। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं शहर की कई सडक़ें पानी से लबालब हो गई। शहर के फवारा चौक पर बड़ी मात्रा में पानी एकत्रित होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं नया बाजार, बारादरी चौराहा पर लोगों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा।
वहीं बारिश के इस पानी में हुए जल जमाव के बीच बच्चे पानी में नहाते और उछल कूद करते हुए दिखाई दिए। लंबे समय के बाद हुई बारिश ने तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट ला दी है। मौसम विभाग ने भी 21 अगस्त के बाद तेज बारिश की संभावना जताई है।