मुस्लिम धर्म में ही रहेंगे एआईएमआईएम के श्योपुर नगर अध्यक्ष:सनातन धर्म अपनाने की इच्छा की थी जाहिर

श्योपुर: मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपने की इच्छा जाहिर करने वाले एआईएमआईएम संगठन के श्योपुर नगर अध्यक्ष फरियाद अंसारी ने धर्म परिवर्तन करने के अपने फैसले को बदल दिया है। मुस्लिम समाज के सदर सहित अन्य लोगों की साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है। दरअसल, मुस्लिम समाज के लोगों ने उनकी नाराजगी दूर करके उन्हें मनाया था, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया है।

एएमआईएमआई के नगर अध्यक्ष फरियाद अंसारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह आपसी मतभेद खत्म होने और मुस्लिम समाज में ही रहने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।उन्होंने अपने मुस्लिम कौम के लोगों से माफी भी मांगी है और कहा है कि आवेश में आकर उन्होंने यह कदम उठाया था, वह मुसलमान थे और मुसलमान ही रहेंगे। दरअसल, मुस्लिम नेता फरियाद अंसारी हिंदू संगठन के पदाधिकारी से मिले थे और उन्होंने लिखित में आवेदन लिखकर मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर की थी। बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि अब वह मुस्लिम धर्म में ही रहने की बात कह रहे हैं।

Next Post

ग्वालियर में तस्कर से थैले में 400 ग्राम गांजा बरामद, डिलीवरी से पहले पुलिस ने दबोचा

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: पुलिस ने गांजे की खेप लेकर आए एक तस्कर को आदित्यपुरम स्थित श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर से करीब 400 ग्राम गांजा बरामद किया है। तस्कर को हिरासत में लेकर […]

You May Like

मनोरंजन