ऊर्जा विभाग के तहत कंपनियों में 2573 पदों की भर्ती का कार्य प्रारंभ

भोपाल, 10 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में ऊर्जा विभाग के अधीन जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी एवं तीनों ही वितरण कंपनियों में प्रथम चरण में विभिन्न 2573 पदों की भर्ती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शासन के संकल्प पत्र के तहत की जा रही इन भर्तिय़ों के ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने जानकारी दी है कि प्रदेशस्तरीय भर्ती प्रक्रिया के लिए पश्चिम क्षेत्र को नोडल कंपनी बनाकर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। कंपनियों में जिन पदों पर भर्ती की जाना हैं, उनमें कार्यालय सहायक श्रेणी-3, लाईन परिचालक (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक ( ट्रांस./वितरण/संयंत्र-इलेक्ट्रिकल) सहायक विधि अधिकारी/ विधि सहायक आदि शामिल हैं।

साथ ही सहायक प्रबंधक (मा.सं.), सहायक प्रबंधक (सू. प्रौ.), संयंत्र सहायक- मैकेनिकल, संयंत्र सहायक (इलेक्ट्रिकल), औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधक), स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचारक इत्यादि पद शामिल हैं।

 

Next Post

गीता जयंती के अवसर पर बनेगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 10 दिसंबर (वार्ता) भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के आशीर्वाद से धन्य भूमि मध्यप्रदेश में गीता जयंती के पावन पर्व के अवसर पर ‘गीता पाठ का गिनीज विश्व रिकॉर्ड’ बनाए जाने का अनूठा पावन प्रयास […]

You May Like