बच्चों की सुरक्षा-संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम 

स्वयंसेवी संगठन और पुलिस का संयुक्त प्रयास

भोपाल, 29 नवंबर. अयोध्या नगर पुलिस ने स्वयंसेवी संस्था आरंभ और मीत के साथ मिलकर बैंक आफीसर्स पब्लिक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में स्कूल के करीब दो दर्जन शिक्षक और 200 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही हेड कांस्टेबल आशीष श्रीवास, मीत संस्था से रेखा श्रीधर और आरंभ संस्था से विजय यादव तथा ऑस्टिन अलेक्जेंडर विशेष रूप से उपस्थित रहे. स्वच्छ भोपाल, सुरक्षित भोपाल और हम होंगे कामयाब अभियान के तहत आयोजिक इस कार्यक्रम में अयोध्या नगर थाने के प्रधान आरक्षक आशीष ने वर्तमान में बच्चों के साथ होने वाले साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रावधान बताए. बच्चों से चर्चा करते हुए उन्होंने मोबाइल के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर बात की और साइबर क्राइम होने पर पुलिस की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. इसी प्रकार मीत संस्था की रेखा श्रीधन ने बच्चों के अधिकारों, उनकी सुरक्षा और सहभागिता के लिए बनाए गए अधिनियमों पर चर्चा करते हुए जरूरी प्रावधानों की जानकारी दी. साथ ही बच्चों से चर्चा करते हुए बाल विवाह, बाल श्रम जैसी कुरीतियों की रोकथाम के बनाए गए प्रावधानों और अधिनियमों पर जानकारी दी. इधर आरम्भ संस्था के विजय यादव ने वर्तमान में बच्चों के साथ हो रहे अपराधों की जानकारी देते हुए उनकी रोकथाम में हम कैसे अपना योगदान दे सकते हैं, इस विषय पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि बच्चे आपस में कैसे सहयोगी व्यवहार बनाकर रह सकते हैं और अपने स्कूल में एक सुरक्षित वातावरण बनाने में सहयोग कर सकते हैं.

Next Post

परीक्षा देने दिल्ली से भोपाल आई युवती का बैग चोरी 

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कई लोगों के पर्स और मोबाइल उड़ाए भोपाल, 29 नवंबर. प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए दिल्ली से भोपाल आई एक युवती का प्लेटफार्म पर रखा बैग चोरी हो गया. चोरी गए बैग में लैपटाप के साथ मूल […]

You May Like