कई लोगों के पर्स और मोबाइल उड़ाए
भोपाल, 29 नवंबर. प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए दिल्ली से भोपाल आई एक युवती का प्लेटफार्म पर रखा बैग चोरी हो गया. चोरी गए बैग में लैपटाप के साथ मूल दस्तावेज रखे हुए थे. इसी प्रकार कई अन्य यात्रियों की जेब से पर्स और कीमती मोबाइल फोन चोरी हो गए. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी उर्वशी दिल्ली में रहती हैं. वह प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए भोपाल आई थी. 28 नवंबर की रात करीब दो बजे भोपाल स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफार्म क्रमांक एक पर स्थित मुसाफिर खाने में बैठ गई. उसे सुबह पेपर देने जाना था. इस दौरान उर्वशी की नींद लग गई. सुबह करीब सवा पांच बजे नींद खुली तो पास में रखा उसका बैग गायब हो चुका था. बैग में एक लैपटाप स्कूली सर्टिफिकेट्स, आधार कार्ड, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, फोटो, एडमिड कार्ड समेत अन्य सामान रखा हुआ था. पुलिस ने चोरी गए सामान की कीमत 20 हजार रुपये बताई है. इधर शिवपुरी निवासी मलखान सिंह जाटव गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ते समय किसी ने उनकी जेब से पर्स चोरी कर लिया. चोरी गए पर्स में साढ़े तीन हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड समेत अन्य दस्तावेज रखे हुए थे.
चार्जिंग में लगा 32 हजार का मोबाइल चोरी
आंध्रप्रदेश निवासी गफूर बीती 27 नवंबर को डाक्टर अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में तेलंगाना से भोपाल का सफर कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पाइंट पर लगाया था. कोच के अंदर अचानक से शोर शराबा होने लगा तो उनकी नींद खुली. देखा तो चार्जिंग पाइंट पर लगा 32 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी हो चुका है. बदमाशों ने कई अन्य यात्रियों के भी मोबाइल चोरी कर लिए थे. रानी कमलापति पर ट्रेन रुकने पर उन्होंने जीआरपी पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
कॉल करने के बहाने मोबाइल लेकर भागा
सिंगरौली निवासी देवराज जबलपुर जाने के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. वह प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर बैठे थे, तभी एक युवक उनके पास पहुंचा. उसने बताया कि मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है और जरूरी कॉल करना है. देवराज ने उसे कॉल करने के लिए अपना मोबाइल दे दिया और खुद कपड़े बदलने के लिए बाथरूम चले गए. कुछ देर बाद वह वापस लौटे तो वह युवक उनका मोबाइल लेकर गायब हो चुका था. उन्होंने दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से अपने मोबाइल पर कॉल किया तो वह स्विचऑफ हो चुका था. बाद में उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. चोरी गए मोबाइल की कीमत 13 हजार रुपये बताई गई है.