तेज आवाज में बजने वाले डीजे पर केस दर्ज 

भोपाल, 29 नवंबर. रातीबड़ पुलिस ने इलाके में तेज आवाज में डीजे बजा रहे दो डीजे चालकों के खिलाफ शासकीय आदेश के उल्लंघन और कोलाहल अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि जलसा होटल के पास मेनरोड नीलबड़ पर एक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे वाहन का वीडियो बनाया और चालक से डीजे बजाने की अनुमति मांगी तो वह नहीं दिखा पाया. इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इसी प्रकार रात करीब साढ़े आठ बजे आईईएस कालेज के पास बेरखेड़ी मेनरोड पर एक डीजे तेज आवाज में बज रहा था. पुलिस ने उससे डेजे बजाने की अनुमति मांगी तो चालक अनुमति नहीं दिख पाया. इस पर उसके खिलाफ कोलाहल अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया.

Next Post

आधा दर्जन दोपहिया वाहन ले उड़े बदमाश 

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 29 नवंबर. राजधानी में दोपहिया वाहनों की चोरी का सिलसिला जारी है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों से बदमाश आधा दर्जन दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन […]

You May Like

मनोरंजन