जबलपुर: गोसलपुर थाना अंतर्गत शासकीय स्कूल ग्राम मिढ़ासन में खदान में कब्जे को लेकर पिता-पुत्र ने एक युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान बंदूक की बट से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक सीताराम पटैल 38 वर्ष निवासी ग्राम मिढ़ासन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम लगभग 7 बजे वह अपने खेत से लौट रहा था.
शासकीय स्कूल ग्राम मिढ़ासन में चांद सोनी एवं चांद सोनी का पिता टीकाराम सोनी खड़े थे जो बोले कि तु शासकीय खदान में सिंचाई के लिये अपनी मोटर क्यों लगाया है इसको निकाल ले ये पूरी शासकीय जमीन मेरी है तो उसने कहा कि वह खेती के लिये खदान में अपनी मोटर या मशीन लगा कर रखा है और ये शासकीय खदान है, अपनी मोटर निकालने से मना किया तो चांद सोनी घर जाकर बंदूक निकाल कर लाया और चंद सोनी उसे बंदूक की बट से एवं टीकाराम सोनी ने हाथ मुक्कों से मार दी।