हर्राचन्देल एवं जोगिनी के मध्य कोतरी नदी की पुलिया हुई थी क्षतिग्रस्त
सिंगरौली: गुरूवार की शाम बैढ़न के साथ-साथ देवसर इलाके में हुई मूसलाधार बारिश से एनएच 39 सीधी-सिंगरौली के देवसर के समीप स्थित कोतरी नदी उफान पर आने से डायवर्सन पुलिया क्षतिग्रस्त होने से 24 घण्टे तक आवागमन ठप रहा।गुरूवार को जिले के कई हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश का असर व्यापक रूप से दिखाई दिया।
हमारे देवसर संवाददाता बृजेश कुमार चतुर्वेदी के अनुसार देवसर के समीप हर्राचन्देल-जोगिनी गांव के मध्य स्थित कोतरी नदी पर डायवर्सन के रूप में बनाई गई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते सीधी-सिंगरौली का आवागमन करीब 24 घण्टे अवरूद्ध होने से भारी वाहनों के पहिए थम गए थे। जियावन पुलिस के अनुसार आज देर शाम नई पुलिया चालू कर दी गई है।