नेशनल लोक अदालत
मंदसौर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर कपिल मेहता के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय मंदसौर एवं तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़, सीतामऊ में किया गया।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिले में कुल 26 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात नेशनल लोक अदालत की कार्यवाही गठित खंडपीठों में शाम तक चली, जिसमें राजीनामे के माध्यम से 2666 प्रकरणों का निराकरण किया गया। उक्त लोक अदालत में 931 कोर्ट में लंबित मामले निराकरण के लिए रखे गए थे जिसमें से कुल 863 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें कुल 6 करोड़ 88 लाख 48 हजार 762 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार कुल 8515 प्रीलिटिगेशन के रखे प्रकरण में से 1863 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 1 करोड़ 15 लाख 43 हजार 597 रुपए राशि की वसूली की गई। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 29 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें कुल राशि 1,90,25,000/- का अवार्ड पारित किया गया। इस लोक अदालत में धारा 138 के अंतर्गत चैक बाउंस के 348 प्रकरण निराकृत किए गए जिसमें कुल राशि रू. 3,82,09,035/- का अवार्ड पारित किया गया।